1. निगम के जल कल (Water Supply) का निर्माण तथा संधारण 2. नदी का जल कल कल करता हुआ बह रहा है. 3. जल कल प्रभारी मईनुद्दीन ने भी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड द्वारा उक्त सूचनाएं मांगे जाने की पुष्टि की है।4. उत्तर प्रदेश जल निगम और जल कल विभाग से इस आशय में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. 5. विश्व बैंक तीसरी दुनिया में जल कल व्यवस्था के निजीकरण की मुहिम में पहले से ही जुटा हुआ है। 6. जिसमें जल कल सुपरवाइजर दिनेश चंद त्रिपाठी की नियुक्ति पर जिला प्रशासन से मिले निर्देश पर कार्रवाई सुनिश्चित करने पर सहमति... 7. यह स्थल एक छोटी पहाडी नदी के किनारे था जहाँ चट्टानों से निकलकर निर्मल स्वच्छ जल कल कल कर बह रहा था। 8. शहर में प्रधान डाकघर, नगर पालिका के जल कल परिसर, पीरनगर डाकघर, पारा-कासिमाबाद मार्ग, करंडा-सैदपुर मार्ग पर सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। 9. आज जहाँ एक कोने में जल कल विभाग, दूसरे कोने में बिजली विभाग का कब्जा है, तब यह सब नहीं था। 10. पाठा जल कल के पम्प हाउस के पास तो नदी में मलबा देखकर तो ऐसा लगता है कि बिना खुदाई के यहां का वैभव वापस नही आयेगा।